संवाददाता/दीपक कुमार सिंह
वाराणसी/संसद वाणी : जिला के पिंडरा विधानसभा अंतर्गत मंगारी गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंगारी गांव के समाजसेवी स्वतंत्र गुप्ता वह उनके सहयोगी गांव के नवयुवकों के द्वारा झांकी निकाली गई जिसमें कृष्णा राधा स्वरूप दो बालक व साथ में शंकर और पार्वती स्वरूप में कलाकारों को रथ पर सवार कराकर गांव का भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख पिंडरा प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा पूजा पाठ करने के बाद झांकी को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया जिसमें मुख्य रूप से समाज सेवी व भावी प्रधान प्रत्याशी मंगारी स्वतंत्र गुप्ता, सुधीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह देव ,जयशंकर सिंह, एकनाथ राजभर, विकास राय व विकास सिंह, अतुल राय,किशन बरनवाल,पार्थ बरनवाल,राघवेन्द्र सेठ,जय पांडे,अभिषेक,निखिल गुप्ता, पप्पा गुप्ता,संतोष गुप्ता,मयंक जायसवाल,विनायक सेठ,गुड्डू सोनकर के साथ-साथ गांव की क्षेत्रीय का भारी संख्या मौजूद थी।