विश्वनाथ प्रताप सिंह
सिंधोरा/संसद वाणी : थाना पर आयोजित थाना दिवस के दौरान शनिवार को सिंधोरा थाना पर थाना प्रभारी निकिता सिंह द्वारा आज जन सुनवाई कीं गई जिसमें क्षेत्र के आयें हुए लोगों की फरियाद सुनी गईं ।थाना प्रभारी ने बताया कि थाना दिवस में आए राजस्व विभाग के कुल 3 शिकायत पत्र व 2 शिकायत पत्र पुलिस महकमे से आया हुआ था जिसमें मौके पर कोई भी शिकायत पत्र का निस्तारण नहीं हुआ।थाना दिवस पर एडीएम प्रशासन व राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।