गाजीपुर से समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कृष्णानंद हत्याकांड मामले में अफजाल अंसारी को गैंगस्टर के तहत मिली सजा को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. बता दें कि अंसारी को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने कृष्णानंद राय हत्याकांड के बाद में गैंगस्टर के तहत 4 साल की सजा सुनाई थी.
UP News: गाजीपुर से समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में अफजाल अंसारी को गैंगस्टर के तहत मिली सजा को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. बता दें कि अंसारी को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने कृष्णानंद राय हत्याकांड के बाद गैंगस्टर मामले के तहत 4 साल की सजा सुनाई थी.
अंसारी ने की थी सजा रद्द करने की मांग
अफजाल अंसारी ने इस सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्दी दाखिल कर सजा को रद्द करने की मांग की थी. हाई कोर्ट ने पहले अंसारी की मांग को खारिज कर दिया था जिसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा को निलंबित करते हुए इस मामले को सुनवाई के लिए फिर से हाई कोर्ट के पास भेज दिया था.
कोर्ट ने 4 जुलाई को सुरक्षित रख लिया था फैसला
इसके बाद इस मामले पर फिर से सुनवाई हुई और सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने 4 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज 29 जुलाई को कोर्ट ने इस पर अपना अंतिम फैसला सुनाते हुए अफजाल अंसारी की सजा को रद्द कर दिया.
तो चली जाती सांसदी
हाई कोर्ट का फैसला आने से पहले अफजाल अंसारी का एक कथित ऑडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने जिले के लोगों से कह रहे थे कि हाई कोर्ट ने हमारे मुकदमे में फैसला सुनाने के लिए सोमवार की तारीख तय की है. आपसे आग्रह है कि दुआ करिए ताकि बेहतर फैसला आए. बता दें कि अगर अफजाल अंसारी को दोषी ठहराया जाता तो उनकी सांसदी खत्म हो जाती.