Who is Kuwari Begum: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रहने वाली 23 साल की एक लड़की को अश्लील वीडियो बनाने और रेप के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह लड़की पिछले कुछ समय से यूट्यूब पर कुंवारी बेगम के नाम से वीडियो बनाती थी और लोगों को बच्चों से अश्लीलता करने के तरीके बताती थी. अब पुलिस उन वीडियो को भी रिकवर करने की कोशिश कर रही है, जिसे इस लड़की ने अपने चैनल और अन्य प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया था. हालांकि, पुलिस उन वीडियो को भी रिकवर करने में लगी हुई है.

डिजिटल युग में हर काम आप यूट्यूब से सीख सकते हैं. छोटे-छोटे गांवों के लोग एक मोबाइल और इंटरनेट के दम पर कॉन्टेंट क्रिएटर बन रहे हैं. गरीब बच्चे जमकर पढ़ाई कर पा रहे हैं और आम किसान खेती-बाड़ी के तरीके भी सीख रहे हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसी इंटरनेट का इस्तेमाल करके अश्लीलता फैला रहे हैं और अपराध को भी बढ़ावा दे रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से ऐसी ही एक लड़की को गिरफ्तार किया गया है. ‘कुंवारी बेगम’ नाम से यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाली इस लड़की पर जो आरोप हैं, वे बेहद गंभीर और सनसनीखेज हैं. इस लड़की के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया था कि यह छोटे-छोटे बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के तरीके सिखाती है.

आंखों पर काला चश्मा, बैकग्राउंड में कुंवारी बेगम का लोगों और डिम लाइट वाला कमरा. यही कुंवारी बेगम का यूट्यूब सेटअप था. इस तरह से वह वीडियो बनाती थी और वीडियो में दुधमुंहे बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करने के बारे में लोगों को उकसाती थी. पुलिस ने इस लड़की को पॉक्सो ऐक्ट, आईपीसी और आईटी ऐक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.

कौन है कुंवारी बेगम?

कुंवारी बेगम का असली नाम शिखा मैत्रेय है. 23 साल की शिखा गाजियाबाद की रहने वाली है. उसने दिल्ली के NIFT से पढ़ाई की है. वह कुछ समय तक बेंगलुरु में नौकरी भी कर चुकी है. पिछले कुछ समय से वह यूट्यूब पर इसी तरह के वीडियो बना रही है. बीते कुछ दिनों में उसके वीडियो ट्विटर पर वायरल हुए और सवाल उठाए गए कि आखिर यूट्यूब की पॉलिसी ऐसे वीडियो को क्यों नहीं रोक पा रही है.

अश्लीलता फैलाकर ढेर सारे फॉलोवर्स और सब्सक्राइबर बटोरने की कोशिश ने शिखा को अब सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़की ने चंद दिनों में लगभग 115 वीडियो अपलोड किए थे. इन वीडियो में उसने छोटे बच्चों, नवजात बच्चों, लड़कियों और महिलाओं से यौन शोषण के तरीके सिखाती थी.

सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका नारायण भारद्वाज ने इस कुंवारी बेगम के खिलाफ गाजियाबाद के कौशांबी थाने में शिकायत दर्ज कराई. बाद में पुलिस ने शिखा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ IT ऐक्ट, पॉक्सो और आईपीसी की जो धाराएं लगाई गई हैं उनके तहत उसे 7 साल तक की जेल हो सकती है.

क्या बोली कुंवारी बेगम?

शिखा को गुरुवार को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जब पुलिस उसे थाने लेकर आई तो उसके होश ठिकाने आ गए. उसने पुलिस के सामने हाथ जोड़ लिए और बोली, ‘मुझसे गलती हो गई. इस बार माफ कर दो, दोबारा ऐसा नहीं करूंगी.’ पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि पहले उसने अपने नाम से ही यूट्यूब चैनल बनाया था लेकिन कामयाबी न मिलते देख उसनी अश्लीलता फैलाना शुरू कर दिया. 

धीरे-धीरे उसके वीडियो वायरल होने लगे. हालांकि, जैसे ही उसे पुलिस केस का पता चला उसने सारे वीडियो डिलीट कर दिए. इसके बाद उसने सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद कर दिए. हालांकि, तब तक पुलिस ने उसका पता लगा लिया था.शिखा की मां इंजीनियर और पिता टीचर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here