कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक्स पर एक पोस्ट कर पेपर लीक मामले में मजे लिए हैं. दरअसल, एक ऑसर सीट में सवाल था कि उत्तर प्रदेश किसे कहते हैं? जवाब में लिखा था कि जहां परीक्षा से पहले उत्तर पता चल जाए. शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है.

देश में पेपर लीक परीक्षा में धांधली की बाढ़ आई हुई है. NEET-UG परीक्षा में पेपर लीक और धांधली के आरोप लगे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश को लेकर पोस्ट वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक्स पर एक पोस्ट किया और मजे लिए हैं. दरअसल, एक ऑसर सीट में सवाल था कि उत्तर प्रदेश किसे कहते हैं? जवाब में लिखा था कि जहां परीक्षा से पहले उत्तर पता चल जाए. शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है जिसे उन्होंने ‘शानदार!’ कैप्शन दिया है. 

उत्तर प्रदेश किसे कहते हैं?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में एक सवाल पूछा गया कि उत्तर प्रदेश किसे कहते हैं? इसका जवाब लिखते हुए स्टूडेंट ने लिखा कि ”वह प्रदेश जहां पर परीक्षा से पहले ही उत्तर का पता चल जाए उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं.” ये जवाब पेपर में लिखा देखकर टीचर ने उसे 10 में से 10 नंबर दिए हैं. साथ ही टीचर ने लिखा उसी पेपर पर लिखा कि ”सम्मान लायक हो बेटा.” इसे शशि थरूर ने भी इसे पोस्ट किया है. 

अब पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि ये अखिलेश यादव ने सेंड किया था. तो दूसरे ने शशि थरूर को ज्ञान देते हुए कहा कि ” शशि थरूर जी आप क्यों सुप्रिया श्रीनेत जैसा काम कर रहे हैं, आप तो पढ़े लिखे भी हैं, एक सम्मानित नेता हैं. अचानक ये बीमारी क्यों लग रही है. 

NEET-PG परीक्षा स्थगित

NTA के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया गया है. साथ ही  23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार दी. मंत्रालय के अनुसार, परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here