- पति को छोड़ कर कर ली थी दूसरी शादी 10 साल बाद वापस आई और मकान को कर लिया कब्ज़ा
- शराब पी कर पति और सास से आये दिन करती है मारपीट मकान अपने नाम करने का देती है दबाव
- परेशान होकर माँ ने अपने बेटे को किया संम्पति से बेदखल
प्रहलाद पाण्डेय के साथ सुशील कुमार की रिपोर्ट
वाराणसी/संसद वाणी : मामला दशाश्वमेध थाना अंतर्गत जंगमबाड़ी इलाके का है जहाँ के रहने वाले अभिजीत भटाचार्य ने प्रेम विवाह वर्ष 2006 मे श्वेता तारन से कि थी जिससे उसके दो बेटियां भी हुई। कुछ साल बीतने के बाद श्वेता कि मुलाक़ात रविकांत शर्मा से हुई और धीरे-धीरे मुलाक़ात मोहब्बत मे बदल गई और वर्ष 2012 मे पति को छोड़ कर रविकांत शर्मा से शादी कर ली। यही नहीं महिला ने अपना पूरा पहचान और डॉक्यूमेंट शर्मा टाइटल से बना लिया। कुछ साल बाद महिला ने अपने दूसरे पति को छोड़ कर तीसरे व्यक्ति के सम्पर्क मे रहने लगी जब वहाँ से भी मन भर गया तो वापस अपने पहले पति अभिजीत भटाचार्य के पास आकर घर मे रहने देने के लिए गिड़गिड़ाने लगी अभिजीत भट्टाचार्य ने उसके गिड़गिड़ाने पर घर में आने दिया।
फिर क्या कहानी तो यहां से शुरू होती है घर में घुसने के बाद श्वेता शर्मा का रूप दिखने लगा, महिला को शराब की लत है। रात को शराब पीकर के गाली गलौज और मारपीट करना यह रोज की आदत बन चुकी है। पीड़ित ने बताया कि रात को देर से घर आना दूसरे व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध बनाना यह इस महिला का पेशा है। रात में घर लेट आने पर पति द्वारा पूछने पर घर का सामान तोड़फोड़ करना मारपीट करना गाली गलोज करना आम बात है।
पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस का आला अधिकारी और लोकल थाने पर हर जगह की, पर पीड़ित की सुनवाई कहीं नहीं हुई। रोज-रोज की किच -किच से परेशान होकर अभिजीत भट्टाचार्य की मां ने अभिजीत भट्टाचार्य को अपने संपत्ति से बेदखल कर दिया। पीड़ित के मुताबिक महिला का प्रशासनिक और नेता लोगो के साथ भी सम्बन्ध है जिससे महिला के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
पीड़ित ने बताया कि श्वेता शर्मा ने दूसरे पति को छोड़ कर शंकर बिंद पुत्र नखडू बिंद से शादी कर ली है जिसका पीडीआर माल मे फूल माला का व्यसाय है, और रामनगर परोरवां में रहता था वहाँ भी यह औरत शराब के नशे में मारपीट करती थी।