कब्जे से एक पीली धातु की चैन, 03 मोबाईल, 16550/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
वाराणसी/संसद वाणी : पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा चोरी/लूट की घटनाओ के अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन सरवन टी.के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1. विनोद सेठ पुत्र स्व0 रामराज सेठ निवासी ग्राम रैया थाना भदोही जनपद भदोही 2. लक्ष्मण सोनी पुत्र स्व0 लालमनी सोनी निवासी ग्राम कोनार पो0 मैलाहन जिला प्रयागराज व 3. अनिल सोनी उर्फ बच्चा पुत्र स्व0 कृष्णालाल सोनी निवासी ग्राम कोनार पो0 मैलाहन जिला प्रयागराज को हरिबल्लमपुर रिंग रोड थाना चोलापुर से गिरफ्तार किया गया,
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन द्वारा 10,000/- रु0 नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी।
घटना का विवरण-
बीते 25 जुलाई 2024 को लालमनी देवी पत्नी नागेन्द्र राम निवासिनी ग्राम इमिलिया सरैया नं0 1 थाना चोलापुर जनपद वाराणसी अपने पति नागेन्द्र राम के साथ थाना चोलापुर में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादिनी के मकान पर आकर किराये पर कमरा लेने व कमरा देखने के दौरान वादिनी के मंगलसूत्र का डिजाइन देखने के नाम पर हाथ में लेकर कुन्डी तोड़कर बोहनी के नाम पर पैसे मांगने के लिए ऊपर भेजकर पैसे लेकर आने पर गायब हो गये तथा पड़ोस की एक महिला का चैन भी लेकर चले गये जिसके आधार पर थाना चोलापुर में मु0अ0सं0 0246/2024 धारा 316(2),318(4) बी.एन.एस.पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही है। बरामदगी माल/गिरफ्तारी अभियुक्तगण के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 309(4)/317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछ
अभियुक्तगण पूछने पर बता रहे हैं कि हम लोग अपनी जीविका चलाने के लिए जगह-जगह घूम कर ज्वैलरी व कपड़े की दुकान खोलने हेतु कमरा किराये पर लेते हैं तथा उसी दिन जो भी माल मिलता है उसे लेकर भाग जाते हैं, इसी तरह हम लोग इमिलिया गांव में हम लोग दुकान खोलने के लिए एक कमरे को किराये पर लिये और दुकान खोलने का दिखावा करके पूजा पाठ किये तथा मकान मालकिन से उनका मंगलसूत्र का लाकेट रिपेयर करने हेतु लिये और उनको बोहनी कराने को कहा, वह जैसे ही पैसा लेने गयी तभी वहाँ पर बैठी हुयी एक बुजुर्ग महिला के गले में पहनी हुई चेन खींचकर भाग गये थे, उस दिन मैं (विनोद सेठ) व अनिल सोनी दुकान पर गये थे तथा लक्ष्मण सोनी को थोड़ी दूर से नजर रख रहा था। बरामदशुदा माल व पैसे के संबंध में बता रहे हैं कि यह वही चेन है जो हम लोग उस दिन इमिलिया से बुजुर्ग महिला से छीने थे तथा जो मंगलसूत्र लिए थे उसके लाकेट को बेच दिये थे जो पैसा हमें मिला हम लोग आपस में बराबर बांट लिए थे उसमें से कुछ पैसे खर्च हो गया तथा यही पैसा हम लोगों के पास बचा हुआ है आज हम लोग यह चेन किसी अनजान राहगीर को बेचने हेतु जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया ।
गिरफ्तारी/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दूबे, उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय, हे0का0 मो0 शकील अहमद,हे0का0 दिनेश यादव
का0 अमित सिंह थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।