भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाएंगी. तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. गोल्ड जीतने की प्रबल दावेदार विनेश फोगाट के बाहर होने से पूरा देश सदमे में है. सोशल मीडिया पर इसे भारत के साथ धोखा बताया जा रहा है.
पेरिस ओलंपिक के एक ऐसी खबर आई है जिसने पूरे भारत का दिल तोड़ दिया है. भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाएंगी. तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा है. 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं. बुधवार को उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला. वजन ज्यादा होने के कराण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.
भारतीय ओलिंपिक संघ ने विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि कर दी है. आईओए ने कहा, हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है. पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया. भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फोगाट को वजन मानदंड पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया, लेकिन उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया गया.
गोल्ड जीतने की प्रबल दावेदार विनेश फोगाट के बाहर होने से पूरा देश सदमे में है. सोशल मीडिया पर इसे भारत के साथ धोखा बताया जा रहा है. विनेश फोगाट कल जीत रही थीं तब वजन सही था फाइनल में आते ही वजन केसे बढ़ गया? ये सवाल हजारों भारतीय के मन में है.
पीएम ने बढ़ाया हौसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया और कहा कि वह चैंपियंस की चैंपियन हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी लिखा, विनेश फोगाट, आप चैंपियंस की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज का झटका दर्द देने वाला है.
मंगलवार को विनेश फोगाट 3 मुकाबले जीतकर ओलिंपिक में फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं. विनेश फोगाट, ओलंपिक से खाली हाथ लौटेंगी. उन्हें कोई भी पदक नहीं मिलेगा. अयोग्य होने की वजह से उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं मिल पाएगा.