रामनगरी अयोध्या में चोरों ने मचाया उत्पात, रामपथ और भक्ति पथ की लाइट ले उड़े चोर, CCTV कैमरों की निगरानी में भी हुआ कांड?

अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई थीं. इसमें से आधी से ज्यादा लाइट चोरी हो गई. थाना रामजन्मभूमि के एसओ देवेंद्र पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. 

रामनगरी अयोध्या में चोरों ने उत्पात मचाया है. मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ में लगाई गई लाइटें चारों ने चुरी. चोरों ने 50 लाख से अधिक की कीमत की बैम्बू लाइट चुरा ली है. ये चोरी कैसी हुई किसी को जानकारी नहीं है. पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है. यह वाक्या धर्म नगरी के उस स्थल का है जहां पर सीसीटीवी से निगरानी की जाती है. 

अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई थीं. इसमें से आधी से ज्यादा लाइट चोरी हो गई. थाना रामजन्मभूमि के एसओ देवेंद्र पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. 

3800 बंबू लाइट के साथ-साथ 36 गाबो लाइट भी चोरी

यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों ने इस अपराध को लेकर भी थाना राम जन्मभूमि में शिकायत दर्ज कराया है. यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि 3800 बंबू लाइट के साथ-साथ 36 गाबो लाइट भी चोरी हुई है. पुलिस अब जांच करने में जुटी है. 12.97 किलोमीटर लंबा राम पथ जिसे रिकॉर्ड 10 महीने में बनाकर तैयार किया गया है. राम पथ आयोध्या के भीतरी हिस्से में नवनिर्मित धर्म पथ, भक्त‍ि पथ और रामजन्मभूमि पथ से जुड़कर रामलला के दर्शन करने जा सकते हैं. 

 अयोध्या से लाइटों की चोरी कोई आम घटना नहीं है. पूरे दुनिया से यहां लोग आते हैं. हर दिन भक्त रामनगरी आते हैं. एसे में सवाल उठता है कि देश और दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र राम की नगरी में जब फैंसी लाइट नहीं सुरक्षित है तो आमजन कितना सुरक्षित है?

More From Author

आज होगी अरविंद केजरीवाल की जमानत की सुनवाई, अमृत उद्यान जनता के लिए खोलेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की खबरें

‘वतन-ए-आबरू पर है जां निसार, आन-बान और शान का प्रतीक है हमारा तिरंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *