विश्वनाथ प्रताप सिंह

वाराणसी/संसद वाणी : थाना जन्सा पुलिस टीम नें 03 अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज को किया गिरफ्तार कब्जे से 14560- रु0 व घटना में प्रयुक्त बाइक को किया बरामद। थाना जन्सा क्षेत्रान्तर्गत तेलिया बाग बड़ौरा मोड़ के पास 02 व्यक्तियों द्वारा कपड़े लिपटे हुए नोट के आकार की कागज की गड्डी गिराकर व झांसा देकर हौसिला प्रसाद सिंह से 25,000/- रुपये ले लेने के सम्बन्ध में थाना जन्सा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 123/2024 धारा 379/420 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था। मामले का सफल अनावरण करने हेतु थाना जन्सा पर गठित 04 पुलिस टीम द्वारा 700 से अधिक सीसीटीवी की मदद से लगभग 150-200 किलोमीटर के दायरे में जनपद (मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, सुल्तानपुर) में लगभग 300 लोगों से पूछताछ करते हुए अभियुक्तों का पीछा किया गया और सर्विलांस सेल की मदद से अभियुक्तों का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी ।


इसी क्रम में आज दिनांक 13.07.2024 को मुखविर की सूचना पर मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 01.राजकुमार उर्फ राजा पुत्र इन्द्रजीत 02.शशिभान उर्फ टिंकू पुत्र श्यामलाल 03. शम्भूनाथ उर्फ छोटू पुत्र सरोज कुमार को पंचवार पुल के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से 14560/- रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जन्सा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
अभियुक्तगणों के द्वारा पूछताछ के दौरान बताये कि वह लोग आपस मे दोस्त है तथा हमलोग कागज की बनाई गयी नोटनुमा गड्डी को बैक, जनसेवा केन्द्र व मार्केट के आस पास पैसा लेकर जाने वाले व्यक्तियों को लालच देकर उन्हे अपनी बातों में उलझाकर और भ्रमित कर कागज की बनाई गई नोटनुमा गड्डी को देकर उनसे उनका पैसे लेकर चले जाते है और भोली भाली महिलाओं को भी भ्रमित कर उनसे उनके सोने चांदी के आभूषण साफ करने का प्रपंच रचकर आभूषण लेकर चले जाते हैं। करीब 15 दिन पहले हम लोग योजना बनाकर इसी क्षेत्र में हाथी बाजार यूपी बडौदा बैक आये थे और दोपहर के समय करीब 12.00 बजे बैंक के पास पहुचे जहां से एक बुजुर्ग व्यक्ति के बैक के अन्दर से पैसे लेकर निकलने पर हम तीनों लोगो ने उन्हें झांसे में डालकर उनसे उनका 25 हजार रुपया ले लिया था, उस दौरान हम लोगों मे से एक व्यक्ति (राजकुमार) उस बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बैंक के अन्दर गया था तथा शेष हम दो लोग बैंक के बाहर ही खड़े थे जब बैंक से पैसा निकालकर बुजुर्ग व्यक्ति बाहर निकले तब राजकुमार ने हम लोगों को फोन कर बता दिया उसके बाद हम दोनो लोग मोटरसाइकिल से बुजुर्ग व्यक्ति के पीछे हो लिये तथा कुछ दूर जाकर बुजुर्ग व्यक्ति को झांसे में डालकर कागज की बनाई गई नोटनुमा गड्डी दिखाकर और उन्हे अधिक पैसा देने का लालच देकर उनसे उनका 25 हजार रुपया हम लोग ले लिये तब तक हम लोगो में से एक व्यक्ति जो बैंक के अंदर था वो भी हम लोगों के पास आ गया और हम तीनों लोग मोटर साइकिल पर बैठकर वहां से भाग गये ।

घटनाक्रम 02-
इसी प्रकार से हम लोग पिछले वर्ष 2023 मे अप्रैल महीने मे हाथी बाजार यूपी बडौदा बैक से तीनो ब्यक्तियो ने मिल कर एक ब्यक्ति को कागज की बनाई हुई नोटनुमा गड्डी देकर उससे 25 हजार रूपये लेकर चले गये थे जो पैसे हम लोगों ने खर्च कर दिया है। इस घटना के संबंध में थाना स्थानीय मु0अ0स0 76/2023 धारा 420,406 भादवि पंजीकृत हैं।

घटनाक्रम 03–
इसी वर्ष अप्रैल महीने मे हम दोनो लोग रामेश्वर के पास भुइली गाव से एक महिला से सोने का आभूषण जिसमे एक सोने की चैन व एक सोने की अंगुठी को साफ करने के बहाने धोखा देकर लेकर चले गये थे जिसे किसी चलते फिरते अज्ञात ब्यक्ति के हाथ बेच दिया था जो पैसा मिला था उसे हम दोनो आपस में बराबर हिस्से मे बाट लिये थे तथा वह पैसा खर्च हो गया। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 54/2024 धारा 417,379 भादवि पंजीकृत है।

घटनाक्रम 04-
हम तीनो ब्यक्तियो ने वर्ष 2022 जुलाई महीने मे मिर्जामुराद एसबीआई बैक के सामने से एक बुजुर्ग ब्यक्ति को कागज की बनाई हुई नोटनुमा गड्डी देकर झासा देकर 35000 रूपये लेकर चले गये थे तथा उन पैसो को हम लोग बराबर भागो मे बाट लिये थे वह पैसे हम लोगों ने निजी कार्य मे खर्च कर दिये । उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना मिर्जामुराद से जानकारी किया गया तो थाना मिर्जामुराद मे मु0अ0स0178/2022 धारा 406,420 भादवि पंजीकृत है ।
हम तीनो लोग 2023 मे नवम्बर महीने मे एसबीआई बैक बडागाव के पास से एक ब्यक्ति को धोखे से पैसा जमा कराने के बहाने कागज की बनाई हुई नोटनुमा गड्डी देकर उस ब्यक्ति का 38000 रूपया लेकर चले गये थे जिसे हमलोग बराबर भागो मे बाट लिये थे जो पैसे हम लोंगो ने खर्च कर दिया है। इस घटना के सम्बन्ध मे थाना बडागाव पर मु0अ0स0 367/2023 धारा 420.406 भादवि पंजीकृत हैं।
तीनो पकडे गये ब्यक्तियो ने बताया कि जून 2024 मे राजातालाब ओबर व्रिज के नीचे से एक ब्यक्ति जो अपनी कार लेकर खडा था तथा कुछ छोटे अज्ञात लडके पेन बेचने को लेकर उस ब्यक्ति से पेन खरीदने के लिये कहे मौका देखकर उस ब्यक्ति को हम लोगो ने कहा कि आप की गाडी से तेल गिर रहा है वह ब्यक्ति नीचे देखने लगा मौका पाकर उसकी गाडी मे रखा बैग निकाल कर हम लोग चले गये थे उस बैग मे से 10 हजार रूपया मिला था उसे हम लोगों ने बराबर भाग मे बाट लिये थे तथा मिले हिस्से का पैसा खर्चा हो गया। तथा गाडी मे से मिला बैग रास्ते मे फेक दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here