आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 54 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित प्रमोद कुमार जो कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़ित ने जिले के साइबर थाने को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि फर्जी ट्रेडिंग एप के माध्यम से साइबर अपराधियों ने 54 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना करते हुए पीड़ित के 13 लाख रूपए की रिकवरी की गई। जिले में साइबर ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व भी कई लोगों के साथ ठगी की गई।

इस मामले में मुकदमा दर्ज कर साइबर टीम खुलासे में जुट गई है। जिले के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा और साइबर के नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में सर्विलांस और साइबर की मदद से तत्काल बैंक, मर्चेंट गेटवे के नोडल से संपर्क स्थापित कर बैंक खाते को फ्रीज कराया गया। पुलिस की इस सतर्कता से पीड़ित के 13 लाख रिकवर हो गये, पीड़ित ने साइबर सेल पहुंचकर आभार जताया। वहीं साइबर टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है। जिले के साइबर सेल के नोडल ने बताया कि 13 लाख रुपए वापस कर दिया गया हैं, आगे की विवेचना की जा रही है। गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लालच में आकर किसी भी लिंक पर आप क्लिक न करें। ठगी का एहसास होते ही मामले की सूचना साइबर पुलिस को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here