Agra News: आगरा जिले की पुलिस ने दो युवकों को ताजमहल से गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने ताजमहल में जाकर वहां मौजूद कब्रों पर गंगाजल चढ़ा दिया और इसका वीडियो भी बना दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल को लेकर हिंदू महासभा जैसे संगठन कई बार सवाल उठाते रहे हैं. आज दो युवकों ने ताजमहल के अंदर जाकर वहां मौजूद कब्रों पर गंगाजल चढ़ा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह की हरकत करने वाले दोनों युवक हिंदू महासभा मथुरा के पदाधिकारी हैं. हाथ में बोतल लिए आए इन युवकों में से एक ने गंगाजल चढ़ाया और दूसरा फोन से वीडियो बनाता रहा. इसके तुरंत बाद ही वहां मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने दोनों युवकों को दबोच लिया और ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया. इस वीडियो में ये दोनों कह रहे थे कि ये ‘लास्ट पड़ाव है.’
कौन हैं गंगाजल चढ़ाने वाले लोग?
बताया गया है कि मुख्य आरोपी वीनेश चौधरी हिंदू महासभा मथुरा का जिलाध्यक्ष है. दूसरे युवक का नाम श्याम बताया गया है. ये दोनों टिकट लेकर पश्चिमी गेट से अंदर आए थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में पानी की बोतल लिए आगे बढ़ रहा है. वह मुख्य इमारत में पहुंचता है और बोतल खोलकर वहां मौजूद कब्र पर इस पानी को उड़ेल देता है.
ताजगंज के इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने इस मामले में कहा है कि तहरीर का इंतजार किया जा रहा है और उसी के आधार पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, ताजमहल के अंदर की सुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे होती है.