पिंडरा/संसद वाणी : करखियाव स्थित अमूल कम्पनी में भूत होने की अफवाह जोरो पर रही। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें एक ब्यक्ति भूत के डर से रो रहा है। और कम्पनी के मशीने स्वत् चालू होने व कमर्चारी को घायल होने की बात कही जा रही है। कम्पनी के स्थानीय अधिकारियों ने इसे झूठा बताया।
वायरल वीडियो में एक ब्यक्ति भूत के डर से कांपते हुए जान बचाने के की गुहार लगाते दिख रहा है तो दूसरा वीडियो में एक छोटी सी दूर खड़ी महिला दिख रही।
इस बाबत जब प्लान्ट मैनेजर अलोकमणि त्रिपाठी से बात की गई तो उन्हो वायरल वीडियो को फर्जी बताया और कहाकि कम्पनी में रात के शिफ्ट में काम चल रहा है।