सही जानकारी देने पर हीला हवाली करते रहे थाना प्रभारी चोलापुर
संवाददाता/ दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के पिपरी ग्राम के पास बेला-धरहरा मार्ग पर दोपहर के लगभग तीन बजे पशु व्यापारी से बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहा दिखाकर लूट कर ली। व्यापारी का आरोप था कि बदमाश ने व्यापारी के ऊपर दो राउंड फायरिंग भी की व्यापारी के द्वारा अपने ही करीबी पर रेकी कर बदमाशों जानकारी दी जाने के बारे में बताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दी ग्राम सभा निवासी महेंद्र यादव पशुपालक होने के साथ-साथ पशु व्यापारी भी हैं और वह क्षेत्र से दुधारू पशुओं को खरीद कर व्यापार करते हैं जब वह दोपहर में चौबेपुर के पलकहां गांव से आ रहे थे और उनके पास पशु बिक्री के कुछ पैसे थे जब व्यापारी बेला चोलापुर के रास्ते अपने गांव मुर्दी जा रहा थे कि जब वह धरहरा से बेला मार्ग पर पहुंचे तभी पियरी गांव के समीप पहले से इंतजार कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक कर दो राउंड फायरिंग की और व्यापारी के द्वारा यह आरोप लगाया की मुखिया से उसके सर पर प्रहार कर व्यापारी के पास से पैसे लूट लिए इसके बाद बदमाश चौबेपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव की तरफ भाग निकले इसके बाद व्यापारी के द्वारा डायल 112 नंबर पर लूट की सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलती ही मौके पर एसीपी सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी व थाना प्रभारी चोलापुर ईश्वर दयाल दुबे पहुंचे और व्यापारी से पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद जब इस घटना की सही जानकारी प्राप्त करने हेतु थाना प्रभारी से बात की गई तो वह लगातार इस मामले में टाल मटोल करते दिखे और देर रात तक खबर लिखे जाने तक उनके द्वारा कोई सही जानकारी घटना के बारे में नहीं दी गई।