बिहार में आंधी और बारिश का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में आसमानी बिजली गिरने से बिहार में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. उधर उत्तर प्रदेश के आगरा में बारिश के पानी से बने तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई. परिवार के 9 सदस्य डूबने की कगार पर थे जिनमें से 5 लोगों को बचा लिया गया.

Bihar News: बिहार में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में आसमानी बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के ये मामले बिहार के अलग-अलग जिलों में दर्ज हुए हैं. पिछले कुछ हफ्तों से राज्य में आंधी और बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. नालंदा जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की खबर है. वहीं वैशाली, भागलपुर, सहरसा, रोहतास, सारण, जमुई, भोजपुर, गोपालगंज में से प्रत्येक में एक-एक मौत की खबर है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है.

सीएम ने किया 4 लाख मुआवजे का ऐलान

सीएम नीतीश कुमार ने मतृकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है.

सीएम ऑफिस ने दिए सावधानी बरतने के निर्देश

साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को खराब मौसम में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. पिछले कुछ हफ्तों में आसमानी बिजली गिरने से 40 लोगों की मौत हो चुकी है.

आगरा के तालाब में 4 बच्चे डूबे

उत्तर प्रदेश में भी आंधी बारिश का कहर देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश के आगरा में युमना एक्सप्रेसवे के पास बारिश का पानी जमा होने से बने तालाब में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई. कुछ लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया वह भी डूबने वाले थे लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया.

एक ही परिवार के थे 9 लोग

आगरा की एसीपी सुकन्या शर्मा ने कहा कि एक ही परिवार के 9 लोगों तालाब में नहाने गए थे जिसमें से परिवार के 4 बच्चे तालाब में ही डूब गए जबकि 5 लोगों को बचा लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here