Tej Pratap Yadav: लालू के लाल तेज प्रताप यादव हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. वह किसी न किसी चीज को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह शिवलिंग से लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. तेज प्रताप ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट में लिखा- महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं.
Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू के बेटे तेज प्रताप यादव अपने बयानों और कारनामों की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. वह तरह-तरह की चीजें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. अब एक बार फिर से तेज प्रताप यादव ने कुछ ऐसा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर उन्हीं की बातें हो रही है. सावन से पहले ही उन्होंने अपना भक्ति रूप दिखा दिया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह शिवलिंग से लिपटे नजर आ रहे हैं. साधु बाबा शिवलिंग पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं.
तेज प्रताप का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वह अनोखे अंदाज में भोले की भक्ति में लीन दिखे. उनकी भक्ति देख आप भी कहेंगे क्या बात है.
वायरल हो रहा तेज प्रताप का वीडियो
तेज प्रताप यादव ने इस वीडियो को खुद ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं. महादेव को गले लगाना अपने आप में सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना है. अराजकता के बीच शांति पाना महादेव को पाना है. “
यूजर कर रहे हैं कमेंट
तेज प्रताप यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी और अखिलेश यादव को भी टैग किया है. उनके इस वीडियो पर यूजर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सबसे बड़ा शिवभक्त. वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये हरा-हरा क्या है भाई? भांग है क्या?
1 मिनट 26 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में मंदिर के पुजारी ने शिवलिंग पर जो हर चीज से जलाभिषेक किया. इसके बाद दुग्धाभिषेक होता है. अभिषेक के बाद तेज प्रताप हाथ जोड़कर प्रणाम करते हैं.