पिंडरा/संसद वाणी : पिण्डरा तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 71 मामले आये।जिसमे मात्र 7 मामलों का निस्तारण हो पाया।उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आये मामले को एक सप्ताह में निस्तारित करने का आदेश दियासम्पूर्ण समाधान दिवस पर बगिया कठिराव की रेखा देवी तथा सरायशेखलार्ड की कलावती देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की मांग की। जिसपर सम्बंधित बीडीओ को जांच हेतु दिया गया।
वही उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष रामजियावन गुप्ता ने रामपुर सिसवा में बिना भूमि प्रबंधक की सहमति दूसरे गांव के लोगों को नियमो को ताक पर रखकर जमीन आवंटन करने का आरोप लगाया। इसके अलावा राजस्व ,आपूर्ति व पुलिस विभाग से सम्बंधित अधिकतर मामले आये।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधीकारी प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार विकास पांडेय, नायब तहसीलदार श्वेता पटेल, राधेश्याम यादव, विजय कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ पिण्डरा छोटेलाल मिश्रा, एसीपी प्रतीक कुमार समेत अंग विभाग समेत 1अनेक लोग रहे।