विश्वनाथ प्रताप सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना पर आज प्रेम का आस्था रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर क्षेत्र की दर्जनों की संख्या में महिलाएं आज चोलापुर थाना पर पहुंचकर चोलापुर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे को राखी बांधा व थाना परिषद में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को बारी-बारी से राखी बांधा चोलापुर थाना प्रभारी ने उनको आस्वस्थ किया कि हम सभी चोलापुर की पुलिस अपने सभी बहनों के साथ हैं चाहे दिन हो या रात उनके सुख और दुःख में 24 घंटा हाजिर है अगर कोई भी समस्या आप सभी पर आती है तो तत्काल सूचित करें व प्रभारी ने अपना पर्सनल नंबर भी सभी को दिया कि आवश्यकता पड़ने पर आप हमें तत्काल संपर्क कर सकते हैं |
थाना प्रभारी को राखी बांधने के बाद सभी बहनों ने उनको बारी-बारी से मीठा खिलाया और एक एहसास भी जाता है कि जब तक चोलापुर थाने पर हमारे भाई ईश्वर दयाल दुबे रहेंगे हम सभी के सुख और दुख में सदैव खड़े रहेंगे, थाना प्रभारी ने सभी बहनों को 5100 रूपये राखी बंधवाई दिये| मौके पर उपस्थित रही गुंजा राम जी, सरोजा, रितु, निर्मला, पूनम देवी वदर्जनों की संख्या में उपस्थिति रही |