वाराणसी/संसद वाणी : माहेश्वरी क्लब की तरफ से डांडिया नाइट में लोगो ने मचाया खूब धमाल, समाजशावी संस्था माहेश्वरी क्लब द्वारा 2 अक्टूबर को 7:30 बजे से ब्रिक फील्ड लान मोढ़ला में “रास रंगीला” थीम पर हुई डांडिया नाइट, मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल डॉक्टर दयाशंकर मिश्र दयालू,नवरतन राठी गौरव राठी, संजीव माहेश्वरी, ऋषि पटवारी, अंकित, शिल्पी गाँगुली सहित अन्य लोग को उपस्थित,
मिडिया को जानकारी देते हुए अंकित धूत, ऋषि पटवारी तथा शंशाक चाण्डक ने बताया कि इस आयोजन को वाराणसी के कई प्रतिष्ठानों द्वारा स्पांसर किया जाने के साथ इसमें दिल्ली व लुधियाना से विशेषज्ञ डीजे तथा सुप्रसिद्ध एंकर सुश्री सुगंधा वर्मा मनोरंजन के लिए उपस्थित है।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु, रवींद्र जायसवाल तथा अन्य कई राजनीतिज्ञों तथा प्रसाशनिक अधिकारियों को अतिथि स्वरूप शामिल हुए। विभिन्न वर्गों के लिए आयोजित इस डांडिया कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार और गिफ्ट हांपर्स दिए गए। यह कार्यक्रम मनीष दुजारी, वरुण मूंदड़ा, निशांत नेवर, गोपाल दमानी, अनिल झंवर, अमित मूंदड़ा, आनंद झंवर व शुभम साबू के निर्देशन में आयोजित हो रहा है।