राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को डायट प्राचार्य ने किया सम्मानित

वाराणसी/संसद वाणी : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा शिक्षकों के कौशल को निखारने एवं गुणवत्तापरक शिक्षण कार्य को बढ़ावा देने के लिए आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में वाराणसी के दस नवाचारी शिक्षकों ने सफलता का परचम लहरा कर जनपद का मान-सम्मान बढ़ाया।
गुरुवार को डायट सारनाथ में हुए एक सम्मान समारोह में प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक उमेश कुमार शुक्ल ने राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि जल्दी ही कौशल परक शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में इस वर्ष के राज्य अध्यापक पुरस्कार विजेता कमलेश कुमार पाण्डेय व श्याम नारायण मौर्य को आदर्श पाठयोजना प्रतियोगिता के लिए, अब्दुर्रहमान ,तूबा आसिम ,डॉo श्रवण कुमार गुप्त व छवि अग्रवाल को कला ,क्राफ्ट एवं पेपेट्री प्रतियोगिता के लिए, सत्येंद्र कुमार व संगीता यादव को योग प्रतियोगिता के लिए ,अजय कुमार को आईसीटी प्रतियोगिता के लिए ,अरविंद कुमार सिंह व कमलेश कुमार पाण्डेय को कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉo हरगोविंद पुरी, गोविंद चौबे ,नर्सिंग मौर्य, डॉo लालधारी यादव,प्रमोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुशवाहा, डॉo प्रिंस गुप्त, डॉo नगमा परवीन रही।

More From Author

दक्षिण मुखी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं का भीड़, शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन हुआ पूजन अर्चन, लोगों ने रखा व्रत, रही सुरक्षा व्यवस्था

PM जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे NSUI के कार्यकर्ता पुलिस ने रोका तो फाड़ दिया ज्ञापन,बोले- निलंबन वापस न होने पर करेंगे बड़ा आंदोलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *