मुख्यमंत्री को सम्बोधित एसडीएम को सौंपा पत्रक
वाराणसी/संसद वाणी : पिंडरा तहसील के लेखपालों ने शनिवार को एंटी करप्शन के ऊपर आरोप लगाते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें एंटी करप्शन द्वारा प्रायोजित ढंग से लेखपालों को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया।
पिंडरा तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले पिंडरा तहसील के लेखपाल एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान गाजीपुर व लखनऊ जिले में लेखपालों के ऊपर प्रायोजित ढंग से रिश्वत लेते गिरफ्तार करने का आरोप लगाया और कहा कि एक पक्ष के द्वारा साजिश के तहत लेखपालों को फंसाया जा रहा है। लेखपालों ने आरोप लगाया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कोई लोगों को जब प्रशासन के निर्देश पर हटाया जाता है तो एक पक्ष नाराज होकर वह साजिश के तहत लेखपालों को फंसा रहे हैं।
इस दौरान पिंडरा के लेखपाल तहसील दिवस का बहिष्कार कर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा को सौंपा और प्रायोजित ढंग से लेखपालों के गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ एन्टी करप्शन के अधिकारियों व रिश्तेदारों व सम्बधियो के चल अचल संपत्ति के जांच की मांग की।
इस दौरान लेखपाल संघ पिंडरा के अध्यक्ष राजेश पटेल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, उपमंत्री कपीश तिवारी, प्रवीण कांत आर्य, सन्तोष उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष सन्तोष पटेल, अनुपम आनंद, अभिषेक कुमार समेत अनेक लेखपाल उपस्थित रहे।