ललन सिंह ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि बजट में दो राज्यों को खुश किया गया है, दो राज्यों को खुश करने की क्या बाद है. एनडीए के साथ जेडीयू हो या टीडीपी, यह प्री-पोल अलायंस है और यह अलायंस फेविकोल से सटा हुआ है. विपक्ष को लेर उन्होंने कहा आप लोगों को अभी पहला साल है, 5 साल बाद देखिएगा, 99 पर सांप काटेगा और जीरो पर आजाइएगा.
Bihar News: जेडीयू नेता और एनडीए सरकार में पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने आज संसद में विपक्षी इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी तो यह सिर्फ पहला साल है. अभी पांच साल देखिए. पांच साल बाद मैदान में कहीं नजर नईं आइयेगा. उन्होंने कहा कि वही होगा कि 99 पर सांप काटेगा और जीरो पर आ जाओगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 99 सीटों पर जीत मिली है.
यह अलायंस फेविकोल से सटा हुआ है
बजट को लेकर उन्होंने कहा कि कई पार्टियों ने इस बजट लेकर कहा कि बजट में दो राज्यों को खुश किया गया कई लोगों ने कहा कि सरकार को बचाने के लिए बजट में घोषणाएं की गईं. मैं कहना चाहता हूं कि चाहे टीडीपी हो या जेडीयू यह प्री-पोल अलायंस है और यह अलायंस फेविकोल से सटा हुआ है.
आपके साथ रहकर आपका चरित्र भी देख चुके हैं
ललन सिंह ने कहा कि कुछ दिन हम लोग इन लोगों के साथ भी थे. वहां जाकर पता चला कि गिद्ध की तरह लाश को नोचने का काम ये लोग किया करते थे. उन्होंने कहा कि आपके साथ रहकर आपका चरित्र भी देख चुके हैं, वहां जाकर हमें पता चला कि आप लोग गिद्ध की तरह लाश को नोचने का काम ये लोग करते थे. हम लोगों ने आपको नमस्कार किया और चल दिए.
आप क्लीन बोल्ड हो चुके हैं
ललन सिंह ने कहा, ‘एनडीए को फिर चाहे वो टीडीपी हो या जेडीयू यह प्री-पोल अलायंस है. हमें पांच साल का बहुमत मिला है. आप क्लीन बोल्ड हो चुके हैं.’ एक दिन पहले ललन सिंह ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिन्हें अपने साइन करने न आते हों वे बजट कैसे समझ सकती हैं.