CM Champai Soren Resigned: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

CM Champai Soren Resigned: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है. बुधवार की देर रात शाम उन्होंने रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. जल्द ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. बीते 28 जून को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आए थे. 5 महीने तक वह जेल में कथित जमीन घोटाले मामले में जेल में थे.

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार JMM के नेताओं और विधायकों ने रांची में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आवास पर एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना था. पार्टी के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस बैठक में चंपई सोरेन की जगह हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here