पत्नी और बच्चों को लेकर जा रहे स्कूटी सवार के साथ मनबढो ने किया मारपीट।
वाराणसी/संसद वाणी : बीती रात लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत हुकुलगंज रोड पर रविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय छत्रपाल सिंह निवासी कबीरचौरा बड़ी पियरी का कहना है कि दीवाली की रात मैं अपनी पत्नी और बच्चे को स्कूटी पर बैठाकर घर जा रहा था जैसे ही हम हुकुलगंज यादव मिल्क बहार के पास पहुचे ही थे कि सामने गली से एक गाड़ी पर तीन युवक बैठ कर आये और पीछे बैठी मेरी पत्नी के गले में हाथ डालकर मंगलसूत्र छीनने का प्रयास किया जिसपर मेरी पत्नी द्वारा चिल्लाने और झटका देने से छिनैत का हाथ छूट गया पत्नी का आवाज सुनते ही मैंने गाड़ी किनारे खड़ी कर, जब इसका विरोध कर तीनो को पकड़ा तो तीनों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया क्षेत्रीय और मनबढ़ होने के नाते गलत होने के बाद भी वहां जुटे तमसादिन उनको कुछ बोल नही पा रहे थे। मुझे बीच सड़क पर गाली गलौज के साथ धारदार लोहे के कड़े से मारने लगे जिससे मुझे काफी चोटे आयी। यह देख मेरी पत्नी और बच्चे रोने लगे और लोगो से मदद करने की गुहार लगाई लेकिन किसी ने कुछ नही बोला वो लोग मेरे साथ मारपीट करते रहे।
किसी के द्वारा पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दिया गया जब मौके पर पुलिस पहुची तो सभी वहां से भाग निकले सभी शराब के नशे में थे थोड़ी देर बाद जब मैंने देखा तो मेरे गले मे पहना हुआ सोने का चैन गायब था जाते -जाते छिनैत मेरा चैन भी अपने साथ ले गए। सबसे बड़ी बात यह है कि देर रात्रि बीच सड़क पर कोई भी ब्यक्ति परिवार लेकर जा रहा है उसके साथ इस तरह का ब्यवहार माफी लायक नही है।इनके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए। क्षेत्र में कुछ ऐसे मनबढ़ है जो आये दिन इस तरह का कार्य करते रहते है।लोग डर के कारण कुछ बोलते नही है। आज सुबह थाने पहुच कर पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है।सीसीटीवी फुटेज की जांच कर छिनैतो की तलाश किया जा रहा है।