प्रदेश अध्यक्ष सहित विधायक एमएलसी मौजूद रहे

संवाददाता :- दीपक कुमार सिंह के साथ विश्वनाथ प्रताप सिंह

चोलापुर क्षेत्र के स्थानीय बाजार में थाना परिसर के ठीक सामने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

चोलापुर/संसद वाणी : जनपद का एकमात्र क्रांतिकारी शहीद स्थल चोलापुर ब्रिटिश छावनी पर तिरंगा फहराने पहुंचे 17 अगस्त 1942 को हुए पांच क्रांतिकारी शूरवीरों की शहादत हुई जिसमें 17 अगस्त 1942 में चोलापुर क्षेत्र के आयर गांव में नाग पंचमी पर क्षेत्र के पहलवान दंगल में जोर आजमाइश कर रहे थे अखाड़े में वीर बहादुर सिंह हाथ में तिरंगा लेकर पहुंचे और पहलवानों को ललकारते हुए कहा कि शूरवीरों जंजीरों में जकड़ी धरती मां को छुड़ाने का प्रयास करो जिस मिट्टी पर जोर आजमाइश कर रहे हो जंजीरों में वह धरती मां परतंत्रता के जंजीरों में जकड़ी हुई है वही वीर बहादुर सिंह के आवाहन पर रामनरेश उपाध्याय उर्फ़ विद्यार्थी पंचम राम, श्री राम उर्फ बच्चू, चौथी और निरहू के साथ कई लोग चोलापुर थाने पर तिरंगा फहराने के लिए चल पड़े देखते ही देखते हजारों की संख्या उनके साथ चल पड़ी थाने पर पहुंचकर स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह ने झंडा फहराने का प्रयास किया जिस पर तत्कालीन दरोगा रामचंद्र सिंह नें विरोध किया रामनरेश उर्फ विद्यार्थी दरोगा रामचंद्र सिंह से भिड़ गए और उन्हें जोरदार पटकनी देकर उनकी छाती पर चढ़ गए इतना देखते ही रामचंद्र के भतीजे ने रिवाल्वर से रामनरेश उर्फ विद्यार्थी को गोली मार दी जिससे वह मौके पर ही शहीद हो गए मौजूद उच्च अधिकारियों ने वहां पर पहुंची भीड़ पर फायरिंग का आदेश दे दिया फायरिंग में पंचम श्री राम बच्चू चौथी निरहू मौके पर शहीद हो गए वीर बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर अंग्रेज बनारस ले गए उन पर मुकदमा चला कारावास हुई जिसको लेकर आजादी के बाद से बने इस शहीद स्मारक पर हर वर्ष 17 अगस्त को श्रद्धांजलि कार्यक्रम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश चौबे के नेतृत्व में किया जाता है इस कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय , सैयद राजा भाजपा विधायक सुशील सिंह, मिर्जापुर एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, कांग्रेस वरिष्ठ नेता सतीश चौबे, दिलीप चौबे, प्रेम शंकर पांडे, सुरेश पाठक, काशीनाथ गिरी, आशीष चौबे क्षेत्र पंचायत सदस्य हाजीपुर, भगवती गोड़ मौके पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here