मूर्ति स्थापना के पहले शिवमंदिर में दरार ,पहले टोल प्लाजा का धर्मकाटा अब मंदिर चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

संवाददाता:-महेश यादव

चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 233 ढेरही में बने टोल प्लाजा के धर्म कांटा के बाद अब बाजार स्थित शिव मंदिर मूर्ति स्थापना के पहले ही भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया मंदिर में जगह-जगह दरारे आने लगी आनन- फानन में राज मिस्त्री को लगा कर मंदिर का रिपेयर शुरू किया गया सवाल ये उठता है कि जिस तरह से एनएचआई के काम में भ्रष्टाचार हो रहा है क्या इसमें उच्च अधिकारी मामले का संज्ञान लेंगे या नही जो लोग इस मे लिप्त है उनके ऊपर कार्यवाही होगी या नही।?

More From Author

घर के बाहर टीन सेड में अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन जूडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का भव्य आगाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *