Double Door Refrigerator: चिलचिलाती गर्मी में सब्जियां और फूड्स खराब होने लगे हैं. अगर आप ऐसे में रेफ्रिजरेटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप गोदरेज के इस डबल डोर फ्रिज को खरीद सकते हैं. 

गर्मी के मौसम में खाना और कच्ची सब्जियां और फल जल्दी खराब होने लगते हैं.ऐसे में इस समस्या से आपको रेफ्रिजरेटर मुक्ति दिला सकता है. रेफ्रिजरेटर में सब्जियों और फलों को रखने से वे खराब नहीं होते हैं और इनको आप गर्मियों में आसानी से यूज कर सकते हैं. रेफ्रिजरेटर खरीदना चाहते हैं तो आप गोदरेज ब्रांड की डबल डोर फ्रिज को खरीद सकते हैं. 

अमेजन की डेली डेज सेल से आप Godrej 223 L 3 Star Convertible Double Door Refrigerator को खरीद सकते हैं. इसकी कीमत भी कम हैं और यह गर्मी फूड्स को खराब होने से भी बचाएगी. इस फ्रिज पर 42 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो इसको ईएमआई पर भी घर लाया जा सकता है. 

इस खूबियों से है लैस

इस फ्रिज की क्षमता 223 लीटर है. इसमें फ्रेश फूड के लिए 173 लीटर का स्पेस दे रखा है. इसके साथ ही 50 लीटर का फ्रिजर आपको इस फ्रिज में देखने को मिलेगा. यह फ्रिज मल्टी इन्वर्टर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इसके साथ ही यह 2X इन्वर्टर टेक्निक के साथ ही बेहतर कूलिंग परफार्मेंस और हाई एनर्जी कैपेसिटी देता है. 

यह फ्रिज 6 इन 1 कंवर्टिवल फ्रीजर टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इसके फ्रीजर को आप 6 अलग-अलग मोड में यूज कर सकते हैं.

30 दिनों तक सब्जियां रखेगा ताजा

कंपनी ने दावा किया है कि यह रेफ्रिजरेटर 30 दिनों तक फल और सब्जियों को ताजा रखने की क्षमता रखता है. इसमें इसकी कूल बैलेंस और humidity कंट्रोल टेक्नोलॉजी इसकी मदद करती है. इसका कुल वजन 47.5 किलोग्राम है. इसमें आपको 10 साल की कंप्रेसर वारंटी भी मिलेगी. इसके अलावा 1 ईयर की मैन्युफैक्चरिंग वांरटी इस फ्रिज के साथ आती है. यह फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज है. यह ऑटो डिफ्रॉस्ट फंक्शन के जरिए बर्फ को जमने से रोक सकता है. 

16000 रुपये तक की होगी बचत 

इस फ्रिज में आपको 42 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ऑफर के बाद आप इसको 21990 रुपये में घर ला सकते हैं. इसमें आपके 16,210 रुपये बच जाएंगे. इस फ्रिज को आप 1066 रुपये प्रति महीने की नो कास्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. अगर आप इसे एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो इसमें आपको 1250 रुपये का डिस्काउंट और मिल सकता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  हम  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करते है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here