पिंडरा/संसद वाणी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप सिंह ने मंगलवार को सीएचसी गंगापुर में नवजात शिशुओं के इलाज के लिए बने एनबीएसयू वार्ड का शुभारंभ फीता काटकर कर दिया। उक्त वार्ड के बनने से पिंडरा ब्लॉक के नवजात शिशुओं को इलाज के लिए बीएचयू की दौड़ नही लगानी पड़ेगी।


सीएमओ सुबह साढ़े 10 बजे सीएचसी गंगापुर पहुचे और एक वार्ड में बने 6 बेड के एनबीएसयू वार्ड जिसमे 2 फ़ोटो फिजियोथेरेपी भी शामिल का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रति माह सिजेरियन व नार्मल डिलेवरी के बाबत जानकारी लेते हुए साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने और उक्त वार्ड को इंफेक्शन रहित रखने के निर्देश चिकित्सा अधीक्षक को दी। लगभग एक घण्टे तक सीएचसी पर रहने के दौरान उन्होंने सभी वार्डो का निरीक्षण कर मैत्री लैब के बाबत जानकारी ली। उन्होंने व्यवस्था पर सन्तोष जताया। चिकित्सको और कर्मचारियों को पूरे मनोयोग से मरीजो की सेवा करने की नसीहत दी। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ एच सी मौर्य, मंडलीय क्वार्डिनेटर अपराजिता सिंह, डॉ श्रीकांत, डॉ ममता, लैब टेक्नीशियन सुनील वर्मा,एक्सरे टेक्नीशियन विजय यादव व मुकेश कुमार रहे।

जिले का चौथा एनबीएसयू वार्ड

सीएचसी गंगापुर में जिले का चौथा एनएसयूआई वार्ड मंगलवार से काम करने लगा। इसमें नवजात शिशुओं को जन्म के समय होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज मिल सकेगा। इसके पहले नवजात शिशुओं के इलाज के लिए बीएचयू या निजी अस्पताल ग्रामीणों को जाना पड़ता था। इससे लोगों को समय के साथ धन की बचत होगी। इसके पहले यह सुविधा चोलापुर, आराजी लाइन व रामनगर में थी।

लैब मित्र भी ग्रामीणों को दे रहा सुविधा

सीएचसी गंगापुर में चल रहे लैब मित्र की भी सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान सराहना की और कहाकि चिकित्सीय क्षेत्र में यह योजना ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
बताते चलें कि इस योजना के तहत 50 से अधिक जांच जिसमे खून से सम्बंधित सीबीसी, मलेरिया, टायफायड, डेंगू व यूरिक एसिड समेत अनेक जांच होने के बाद इसकी रिपोर्ट शाम तक मरीज के मोबाइल तक पहुच जाती है। जिससे उन्हें रिपोर्ट के लिए भागदौड़ नही करनी पड़ती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here