प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : लंका थाना अंतर्गत हरिओम नगर कॉलोनी में 45 वर्षीय शैलेंद्र कुमार सिंह नामक युवक ने लगाई फांसी। स्थानीय लोगों की सूचना पर लंका प्रभारी शिवाकांत मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पूछ ताछ कि। और फोरन्सिक टीम को भी सुचना दि गई। स्थानीय लोगो के मुताबिक मृतक शैलेंद्र सिंह पुत्र प्रेम नारायण सिंह मूलतः जौनपुर का रहने वाला था और वाराणसी मे लंका थाना अंतर्गत हरिओम नगर मे युधिष्ठिर सिंह के मकान मे अपने बीबी सरिता सिंह उर्फ़ रूचि सिंह और बच्ची हर्षिता सिंह उम्र 10 वर्ष के साथ 4 साल से किराये पर रहता था और एम आर का काम करता था। मृतक ने 6 पन्ने का एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमे उसके द्वारा लिए गये कर्ज का उल्लेख है। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे मे लेकर जाँच मे जुट गई है। मृतक कि पत्नी कुछ महीने पहले से लिटिल फ्लॉवर स्कूल मे टीचर कि नौकरी कर रही है। और उसकी बेटी हरशेवा नन्द स्कूल मे क्लास 6 मे पढ़ती है। स्थानीय लोगो के मुताबिक मृतक ने सुसाइड करने के पहले अपने दोस्त राकेश को मैसेज भी किया था। मृतक के दोस्त राकेश ने इसकी सुचना मृतक के पत्नी को दि। जब मृतक कि पत्नी घर आई तो देखा कि किचन के पंखे पर शैलेंद्र सिंह लटका हुवा है। यह देख कर मृतक कि पत्नी जोर जोर से रोने और चिल्लाने लगी जिससे आस पास के लोग इक्क्ठा हो गये और इसकी सुचना पुलिस को दि।