• सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने मालवणी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नगरकर को लिखित शिकायत किया है…
• BMC ( SWM) की टीम द्वारा सुबह एव शाम तक निगरानी के लिये पथक तैनात….
• सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल की मेहनत रंग लाई..
• अब बड़ा सवाल यह है कि भरणी माफिया पर कब होगा कार्यवाही?
मुम्बई/संसद वाणी। मालाड, धारवली गाव, मुंबई 400061 के सरकारी भूमी पर अवैध रोड का मलबा, रेबिट, उठाकर अग्रवाल प्लॉट, मेग्रोस क्षेत्र पर डाला जा रहा था, पेड काटकर 200 से 300 हायवा वाहन द्वारा बडे पैमाने मे भरणी कर पर्यावरण नष्ट किया जा रहा था, सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने व्हिडिओ सोशल मिडिया पर डालकर अवैध रेबिट माफिया की पोल खोल दिया है।
सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने मनपा कर्मचारी के साथ संपर्क कर कार्यवाही कर पर्यावरण नष्ट होने से बचाया, मनपा ने भी बिल्डिंग एव सबंधित विभाग को पत्र डेकर भरणी माफिया अमरजित यादव पर FIR दर्ज करने के लिए पत्र दिया गया, आपको बता दें कि दिनांक 09/04/2025 को शिव सम्राट फाउंडेशन के द्वारे मालवणी पोलिस स्टेशन, मनपा पी/उत्तर विभाग को पत्र डेकर दीन रात अधिकारी तैनात कर अवैध भरणी माफिया वाहन पर कार्यवाही की मांग की हैं।
अब देखना है कि कार्यवाही होगी या नहीं..? समाजसेवक सम्राट बागुल ने भी अवैध भरणी माफिया पर MRTP एक्ट के तहत FIR एवं पत्राचार चालू है, सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल का कहना है कि जब तक भरणी बंद नही होगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा।