आरजेडी की 28वीं वर्षगांठ पर पार्टी मुखिया लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वे तैयार रहें, किसी भी वक्त देश में आम चुनाव हो सकते हैं. उन्होंने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार अल्पमत में हैं और वह अगस्त से पहले गिर जाएगी. लालू यादव के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
: राजद ने शुक्रवार को अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने एक ऐसी भविष्यवाणी कर डाली जिसने सत्ता पक्ष की रूह कंपा दी. लालू प्रसाद यादव के बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. आरजेडी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो तैयार रहें क्योंकि चुनाव किसी भी वक्त हो सकते हैं. दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है और वह अगस्त तक गिर सकती है.’
लालू यादव के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार
लालू प्रसाद यादव के बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है और कहा है कि लालू यादव मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. हरिद्वार में लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘यह सब मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं… देश की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास किया है, बहुमत दिया है. यह सरकार तेजी से विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएगी… विकसित भारत का संकल्प और मजबूत होगा.’
इससे पहले मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने हर योजना में गरीबों, पिछड़ों, दलितों को प्राथमिकता दी है। मैं आपको विश्वास दिलाने आया हूं कि उत्तराखंड सरकार दलित, वंचित, OBC समाज के विकास के लिए दिन-रात कार्य करेगी।”
अल्पमत में है मोदी सरकार
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 240 पर सिमट गई थी और बहुमत के आंकड़े से 32 सीटें पीछे रह गई थी. जबकि पिछले 2 लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई थी. इस बार बीजेपी को अपने घटक दलों के सहयोग से सरकार चलानी पड़ रही है. विपक्ष का मानना है कि एनडीए में कभी भी दरार आ सकती है.