पिंडरा/संसद वाणी : विस के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पिंडरा विकास खण्ड के 5 गांवों की मुख्य सड़क को गुड्डा मुक्त करने के बाबत बीडीओ पिंडरा को पत्रक सौंपा।
आप के कार्यकर्ता दोपहर ब्लॉक मुख्यालय मंगारी पहुचे और पिंडरा विकास खण्ड के गंगापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सड़क, नेवादा के मुख्य मार्ग व मंदिर मार्ग, अमौत मंदिर मार्ग, बाबतपुर से गुलजार गंज, दुल्दुलपुर गांव से दल्लीपुर गांव तक की सड़क को गड्ढा मुक्त करने की मांग को लेकर पत्रक सौंपा।
जिससे आम जनमानस को बारिश में राहत मिल सके।इस दौरान आप के विजयनाथ पांडेय,पप्पू सिंह, विकास पांडेय, गिरीश सिंह,मूलचंद मिश्रा, प्रमोद पांडेय, अमित मिश्रा समेत अनेक लोग रहे।