जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
जनपद के समस्त मतदाता 1 जून को अवश्य करें मतदान: :-जिलाधिकारी।
राजेश गुप्ता
मऊ/संसद वाणी : लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लोकसभा क्षेत्र घोसी में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से दिव्यांग जनों द्वारा ट्राई साइकिल के माध्यम से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का आयोजन दिव्यांग जन कल्याण विभाग द्वारा किया गया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से गाजीपुर एवम् आजमगढ़ तिराहा होते हुए रोडवेज बस अड्डे तक निकाली गई। पूर्व में भी जिलाधिकारी ने किन्नर समूह, दिव्यांग जनों द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता एवं तेजाब पीड़ित महिलाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करवाया था। जिलाधिकारी का पूरा प्रयास है कि समाज में उपेक्षित एवं वंचित लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जाए एवं उनके मान सम्मान में भी वृद्धि की जाए।जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने जनपद के समस्त मतदाताओं से 1 जून को होने वाले मतदान प्रक्रिया में शामिल होने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए समस्त मतदाताओं को अपने मत का अवश्य प्रयोग करना चाहिए।इस दौरान जिला दिव्यांग कल्याण विभाग अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में दिव्यांगजन अपनी ट्राई साइकिल के साथ उपस्थित रहे।