अल्लामा शिब्ली नोमानी की याद में शिक्षा और प्रेरणा के उत्सव शिब्ली डे का हुआ आयोजन

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ में शिब्ली नेशनल कॉलेज द्वारा कॉलेज के संस्थापक, महान विचारक एवं शिक्षाविद अल्लामा शिब्ली नोमानी की याद में ‘शिब्ली डे’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अल्लामा शिब्ली के शिक्षा, समाज एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति विचारों को आगे बढ़ाना रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से कॉलेज के विद्यार्थियों को अल्लामा शिब्ली नोमानी के विचारों से परिचित कराया गया और शिक्षा के प्रति उनकी दूरदृष्टि को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले कॉलेज की एनसीसी यूनिट द्वारा मुख्य अतिथि को गॉड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कॉलेज की परम्परा के अनुरूप कुरआन की तिलावत के माध्यम से कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की गई। उसके बाद विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज का तराना प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति ने रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। जिसके लिए कॉलेज में स्किल डवलपमेंट आदि के माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अल्लामा शिब्ली के विचारों की गंभीरता का पता इस बात से ही चलता है कि उन्होंने मात्र 26 वर्ष की आयु में ऐसे महान संस्थान की स्थापना की और उससे भी बड़ी बात यह कि उन्होंने इस संस्थान के नाम में ‘नेशनल’ शब्द का प्रयोग किया। पूरे देश में नेशनल शब्द का प्रयोग करने वाले वो पहले व्यक्ति थे। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा शिब्ली चेयर की स्थापना की माँग भी कुलपति के समक्ष उठाई गई। जिस पर कुलपति ने हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. शौकत अली ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कॉलेज की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

More From Author

Breaking News: सिंधोरा थाना फिर आया सुर्खियों में… | SANSAD VANI

KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने यूपी के आजमगढ़ में खोला अपना 11वां एक्सक्लुसिव शोरूम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *