राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी :
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तहसील सगड़ी के अंतर्गत महुला गढ़वल बांध, बदरहुआ नाला, हाजीपुर बाढ़ चौकी तथा गांगेपुर बाढ़ चौकी पर स्थापित हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया।

बताते चलें कि जिलाधिकारी ने कहा कि घाघरा नदी में बाढ़ आने से लगभग 17 ग्रामों की लगभग 14 हजार आबादी प्रभावित है, किसी भी घर में अभी पानी नहीं गया है, केवल आवागमन बाधित हुआ है, उन लोगों के आवागमन के लिए नाव उपलब्ध कराई गई है। आवश्यकता अनुसार हर जगह नाव उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की सहायता हेतु पीएसी की बाढ़ कंपनी भी यहां पर तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर एंटीवेनम एवं अन्य दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लिया तथा निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में एंटीवेनम एवं अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरीन की गोलियों का वितरण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए चारा, भूसा आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा सभी पशुओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को निर्देशित किया कि बाढ़ से बचाव हेतु जो भी गाइडलाइन है, उसका अनुपालन करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, उप जिलाधिकारी सगड़ी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here