World News: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने कनाडा (Canada) के अलावा एक और पड़ोसी देश मेक्सिको के भी सभी उत्पादों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. वहीं ट्रंप ने कहा है कि वो चीन के सभी उत्पादों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप ने ट्रूथ सोशल नेटवर्क पर एक पोस्ट में लिखा है कि 20 जनवरी को ऑफिस संभालते ही कनाडा, मेक्सिको और चीन के ख़िलाफ़ टैरिफ लगाने के लिए एक ‘कार्यकारी आदेश’ पर हस्ताक्षर करेंगे.
Donald Trump ने कहा, ”सभी को पता है कि कनाडा और मेक्सिको से हज़ारों लोग अमेरिका में घुस रहे हैं. ये अपने साथ ड्रग्स (Drugs) ला रहे हैं और कई अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. जिस स्तर पर ये सब हो रहा है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ.”