Sunday, April 20, 2025
Homeबड़ी खबरकाशी से बागेश्वर एकता यात्रा में डॉ सचिन सनातनी हुए शामिल

काशी से बागेश्वर एकता यात्रा में डॉ सचिन सनातनी हुए शामिल

वाराणसी/संसद वाणी : 21नवंबर से आदरणीय धीरेन्द्र शास्त्री महाराज द्वारा आयोजित 9 दिवसीय बागेश्वर धाम से ओरछा धाम हिंदू एकता पदयात्रा में काशी से ब्रह्मराष्ट्र एकम् के डॉ. सचिन सनातनी ने प्रतिनिधित्व किया। बागेश्वर सरकार द्वारा इस यात्रा में जुड़े लाखो हिन्दुओं को एक सुर में हिंदू राष्ट्र के जयघोष के साथ शपथ दिलाया गया। जहां सनातनियों को जात-पात और छुआछूत से ऊपर उठकर शोषित व वंचित हिंदू भाइयों को हिंदू राष्ट्र के लिए मुख्य धारा में शामिल करने की बात की गई।


उपरोक्त कार्यक्रम को हनुमानगढ़ी के राजू दास ,काशी से सचिन सनातनी व संत विभूतियां श्री रामभद्राचार्य जी, श्री राजेंद्र दास जी, श्री प्रमोद कृष्णम जी, श्री चिदानंद सरस्वती जी सहित पूरे भारत के श्रद्धेय संत ने आशीर्वाद दिया। मनोज तिवारी,कन्हैया मित्तल सहित अन्य कलाकारों ने सुरों द्वारा समर्थन दिया। साथ ही कुंडा विधायक राजा भईया, संजय दत्त, खली आदि लोगो ने यात्रा में शामिल होकर बागेश्वर धाम के पूरे भारतवर्ष में हिंदू एकता यात्रा आयोजित कर हिंदुओं को संगठित करने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments