पिंडरा/संसद वाणी : क्षेत्र के मढ़ी निवासी व हरियाणा के उद्यमी दीपनारायण विश्वकर्मा ने अपनी माता की स्मृति में एक एम्बुलेंस और शववाहिनी ग्राम सभा कठिराव को निशुल्क दिया। जो आसपास के गांवों के जनता की सेवा करेगा।
कठिराव स्थित सरयू प्रसाद इंटर कालेज से पढ़ाई पूरी कर गरीबी के बीच जीवन यापन करने के लिए हरियाणा गए छात्र दीप नारायण विश्वकर्मा ने अपनी माँ के इलाज के दौरान व निधन होने वाहन की परेशानी को को स्वयं देखा था। शुक्रवार को उसी पीड़ा को समझने के बाद ग्राम सभा को एक निःशुल्क एम्बुलेंस व एक शववाहिनी दिया।
जो जनता की सेवा करेगा। उसके ईंधन की व्यवस्था ग्राम प्रधान संजू पटेल ने करने का वादा किया। इस दौरान उद्यमी दीप नारायण का स्वागत व अभिनन्दन इंटर कॉलेज के प्रबंधक आदित्य नारायण दूबे , ग्राम प्रधान संजू पटेल, राजू पटेल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संचालन अरुण बरनवाल व धन्यवाद ज्ञापन नंदलाल जायसवाल ने दिया। इस दौरान दर्ज़नो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।