वाराणसी/संसद वाणी : वर्ष 2015 में जौनपुर के थाना लाईन बाजार पर पंजीकृत मुकदमे में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी ने स्काईमार्ग फाइनेंस सोसायटी के डायरेक्टर रामकुमार पटेल पुत्र शिवमूरत हाल पता हुगली, कोलकाता (W.B.) मूल निवासी बहलोलपुर, चोलापुर वाराणसी को आज दिनांक 30.11.2024 को दोपहर में चोलापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा अपने साथियों से मिलकर जनता के करोड़ों रुपया गबन किया गया है।अभियुक्त पूर्व में भी वाराणसी के सिगरा थाना से चिट फंड के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी की तलाश काफी दिनों से थी।गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा,मुख्य आरक्षी छेदी सिंह,विनोद यादव,सुभाष यादव शामिल है।