आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ में कई दिनों बाद कल रात से झमाझम बारिश की शुरुआत हुई। आज सुबह से लगातार बारिश हो रही, जहां नगरपालिका परिषद द्वारा मोहल्ला आराजीबाग, ब्रह्मस्थान, पांडेयबाजार, पहाड़पुर पर नाले की सफाई की गई थी, लेकिन बारिश से नगर पालिका प्रशासन की पोल खुल गयी, जहाँ नाले से लेकर नालिया भी जाम हो गयी और सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। कुल मिलाकर नालों की स्थिति बदतर हो गई है। जबकि इस क्षेत्र में तीन से चार विद्यालय हैं जहां बच्चे और बच्चियां पढ़ने जाती, वहीं बरसात के मौसम में शिक्षा से भी कुछ बच्चों को वंचित होना पड़ता है।
इस बारिश के चलते जहां सड़क पर निकले लोगों को जल जमाव के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आम जनता को गर्मी से राहत भी मिली है। लेकिन बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी सामने आ रही है, जहां बारिश से नगर पालिका प्रशासन की पोल खुल गयी, नाले से लेकर नालिया भी जाम हो गयी। जिले के नगर पालिका प्रशासन लाख दावे ठोक रहे लेकिन दावा खोखले साबित हो रहे जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। झमाझम बारिश के दौरान शहर के सभी नाले लबालब हो गये। बात करें आजमगढ़ जिले की तो शहर क्षेत्र में 25 वार्ड हैं। जिसमें कई मोहल्ले बारिश के चलते पानी जमाव से ग्रसित और परेशान हो गये हैं, जहां नगर पालिका क्षेत्र में आबादी करीब तीन लाख से अधिक है, इतनी आबादी के लिए नगर पालिका प्रशासन बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। शहर की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की व्यवस्था न होना बताया जा रहा है। शहर के वार्ड नंबर 14 आराजीबाग, पांडेय बाजार, ब्रह्मस्थान व पहाड़पुर के सामने नालों की स्थिति देखने लायक बनी, यहां के नाले पूरी तरह से लबालब भर गये और सड़कों पर पानी जमा होने के चलते तालाब में तब्दील हो गये हैं। वहीं बारिश के चलते मोहल्ला आराजी बाग में पेड़ गिर गया है जहां कोई जान का खतरा नहीं हुआ है। हालांकि इस बारिश से किसानों को संजीवनी मिली है, जहां किसान धान की फसल के लिए पानी का इंतजार कर रहे थे।