- कमलेश पासवान ने कहा जब से पीएम ने उनको केंद्रीय मंत्री बनाया तभी से समाज में है काफी उत्साह
आजमगढ़/संसद वाणी : कलेक्ट्रेट क्षेत्र स्थित अंबेडकर पार्क में पासी स्वाभिमान एकता सम्मेलन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ में समाज में मजबूत पैठ बनाने के लिए गुरुवार को पूरा जोर लगा दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री व बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान रहे। उन्होंने पासी समाज की एकता व भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पासी समाज समेत एससी एसटी व ओबीसी वर्ग को लेकर किए गए कार्यों का उल्लेख अपने संबोधन में किया।
मीडिया से बातचीत में मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि जब से उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री बनाया है तभी से पासी समाज में काफी उत्साह है। इसी क्रम में आजमगढ़ में भी पासी समाज के द्वारा उनको बुलाया गया है। उनका स्वागत किया जा रहा है जिससे वह अभिभूत हैं और सभी को धन्यवाद दे रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि आज फिलहाल यहां स्वागत सम्मेलन का कार्यक्रम है इसलिए वह इस पर ही बात करेंगे। वहीं आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जैसे ही उपचुनाव की घोषणा होगी भाजपा पूरी तैयारी के साथ हर सीट पर लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। वहीं बीते लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ समेत पूर्वांचल में पासी समाज से द्वारा समाजवादी पार्टी की तरफ झुकाव को लेकर किए गए सवाल को उन्होंने टाल दिया। कहा कि आज पासी समाज बहुत ही उत्साहित है।
कार्यक्रम में भारी संख्या में जनपद के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की भीड़ उमड़ी रही और पूरा पार्क व कलेक्ट्रेट क्षेत्र भरा रहा। कार्यक्रम में गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय आजमगढ़ के दोनों जिला अध्यक्ष समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद है।