महेश यादव

चोलापुर/संसद वाणी: चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत भिदुर ग्राम में डंफर से बालू उतारने के बाद लापरवाही पूर्वक ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से रोड पर लेजा रहा था की रोड किनारे लगे पेड़ की टहनियों में टकराने की वजह से पेड़ का डाल टूट कर पास दुकान पर जा गिरा और वहाँ से गुजर रहे बिजली के 440 वोल्ट का एचटी लाईन का तार भी टूट गया जिसका सूचना ग्रामीणों ने पावर हाउस पर दिया और भदवां फिटर को शटडाउन लिया गया और लाइट को बंद कराया गया।गनीमत रही कि उस समय कोई बड़ा हादसा नही हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here