बोधन के साथ आज से दुर्गा उत्सव की धूम

वाराणसी/संसद वाणी : शारदीय नवरात्र में इस वर्ष तिथियां की वृद्धि और छए के कारण देवी का बोधन षष्ठी के बजाय पंचमी तिथि 8 अक्टूबर को शुरू हुआ, नवमी की हानि के कारण एक दिन पहले शुरू होने वाले दुर्गा उत्सव पांच दिनों का होगा ।पूजा पंडालों में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शुरू हुए।
इसी कड़ी में जिम स्पोर्टिंग क्लब भेलूपुर में आज स्वामी भेदातितानंद जी महाराज द्वारा पूजा का शुभारंभ पूरे विधि विधान से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया ।
स्वामी भेदातीतानंद महाराज से बात करने पर उन्होंने बताया की जीम स्पोर्टिग क्लब में 9 अक्टूबर को क्लब के नवनिर्मित हाल में शास्त्रीय गायक पंडित देवाशीष डे,डॉक्टर रागिनी सरना और उनके शिष्य मां दुर्गा को स्वरॉजलि अर्पित करेंगी ।इसके साथ ही पंडाल में बंग समाज द्वारा अनेक कार्यक्रम होंगे ।

More From Author

पूर्ण निष्ठा, समर्पण व लगन खेल के लिए अति आवश्यक

संकटमोचन चौकी प्रभारी विकास मिश्रा को लंका पुलिस ने दी भावभीनी विदाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *