• फैयाज शेख मालवणी ओम सिद्धिविनायक सोसाइटी के पद बैठकर रूम दलाली कर रहे इन्हें किसी का डर नहीं..?
मुम्बई/संसद वाणी। सामना नगर मालवाणी गेट नं 8 पर, यह क्या हो रहा है, जो भी सोसायटी के पद बैठ रहा हैं या तो अवैध पार्किंग के साथ अवैध निर्माण करते हुए पाया जा रहा है, या फिर रूम दलाली कर रहा है। आज हम आपको एक और व्यक्ति के बारे में जानकारी देने वाले हैं, इस व्यक्ति का नाम फैयाज शेख है, और यह मालवणी ओम सिद्धिविनायक सोसायटी के पद पर बैठकर अपने को राजा से कम नहीं समझ रहा हैं, यह सोसाइटी के पद पर बैठकर कई वर्षों से रूम दलाली कर रहा है, और इसे किसी का डर नहीं है, पहले यह खुलेआम रूम दलाली करता था जब से इस विषय को मीडिया में उठाया गया तो अब यह चोरी छिपे रूम दलाली करने लगा।
फैयाज शेख जब से सोसायटी का सचिव बना है वह काफी सारे मनमानी करते पाया गया, जैसे वह कई वर्षों तक सोसाइटी के पद पर सचिव बनकर रूम दलाली करना, और जो कोई रूम मालिक रूम ना दे तो उसे जुर्माने का डर दिखा कर परेशान, जिसका प्रमाण हमारे मीडिया के पास है, हमारे मीडिया के पास यह भी प्रमाण है कि एक रूम मालिक से रूम रेंट पर देने के लिए जिद्द करते हैं, पर वह रूम मालिक साफ मना करते हुए कहते है कि आप सोसायटी के सचिव हो और बिल्डिंग के बारे में ध्यान दो नाकि रूम दलाली के बारे में, पर फैयाज शेख को बिल्डिंग की परवाह कहा है, उन्हें तो बस यह पता चलना चाहिए कि कौन सा रूम खाली हो रहा है, और उस रूम मालिक रूम का चाबी कैसे लेना है, बस आप उन्हें यही करते पाएंगे, जब यह सब से समय मिला तो बिल्डिंग के बारे सोच लेते होंगे।
हमारे मीडिया ने फैयाज शेख के रूम दलाली का विषय अपने समाचार पत्र में प्रकाशित किया की सोसायटी के पद पर बैठकर फैयाज शेख खुलेआम रूम दलाली कर रहे हैं, तो फैयाज शेख के दिल को काफी ठेस पहुंच गया और हमारे मीडिया को एक वकील द्वारा नोटिस जारी करके मुम्बई और वाराणसी के पाते पर भेज दिया, मतलब हमारा जहां–जहां से समाचार पत्र प्रकाशित होता है उसके पते इन्होंने नोटिस भेज दिया है, फैयाज शेख ने अपने वकील को बताया कि वह मालवणी ओम सिद्धिविनायक सोसाइटी के पद पर बैठे, और हमारी मीडिया उन्हें बदनाम करने में लगी हुई है, इसलिए मीडिया उनसे माफी मांगे, या फिर रूम दलाली का सबूत दे.. अगर सबूत नहीं दिया तो 20 लाख का मुआवजा देना होगा, अब हमारे मीडिया ने नोटिस का जवाब तो दे दिया है और सारा सबूत कोर्ट में दिखाया जाएगा।
आपको बता दें कि सामना नगर मालवाणी गेट नं 8 पर अगर आप किसी भी व्यक्ति से पूछे कि बिल्डिंग 1ई में रूम लेना है तो किस से संपर्क किया जाए, तो सभी का यही जवाब होगा कि सोसायटी के सचिव फैयाज शेख से संपर्क करें। आपको बता दें कि जब से फैयाज शेख के बारे में प्रकाशित किया गया है तब से वह बहुत सतर्क हो कर रूम दलाली करते हैं, अब ज्यादा तर वह मालवणी के रूम एजेंट के कार्यालय में बैठकर रूम दलाली करते हैं और आप उन्हें कई बार प्रापर्टी डीलर के कार्यालय में बैठे पाएंगे, आपको यह भी बता दें कि फैयाज शेख ने सभी प्रापर्टी डीलर को यह निर्देश दिया है कि कोई भी रूम एजेंट, मीडिया को यह नहीं बताएगा कि मालवणी ओम सिद्धिविनायक सोसाइटी का सचिव रूम दलाली करता है, अगर किसी ने बताया तो फिर उसके साथ कोई भी प्रॉपर्टी डील नहीं किया जाएगा, अब सवाल यह की अगर फैयाज शेख रूम दलाली नहीं करते हैं तो वह सबसे यह क्यों बोल रहे हैं कि मीडिया को मत बताना। हमारे मीडिया के पास इसका भी प्रमाण है, जिसमें वह साफ बोलते हुए पाए जाएंगे कि मीडिया को बताया कि मैं रूम दलाली करता हूं तो फिर कभी कोई काम तुम्हारे साथ नहीं किया जाएगा।
आपको यह भी बता दें कि फैयाज शेख द्वारा हमें जो नोटिस आया उसमें ना ही सोसायटी के अन्य सदस्यों का हस्ताक्षर है और ना ही सोसायटी के अध्यक्ष का हस्ताक्षर है, अब सवाल यह है कि जब फैयाज शेख ने नोटिस एक सादे पन्ने भेजा जिसमें हस्ताक्षर सिर्फ वकील और फैयाज शेख का फिर सोसाइटी के नाम पर बिल्डिंग के रूम मालिक 306 से 10 हजार रुपए क्यों वसूल किए गए..? क्या यह भी म्हाडा अधिकारियों ने फैयाज शेख को अवैध वसूली के लिए बोला था..?
आप सभी को यह जानकार हैरानी होगी सचिव फैयाज शेख द्वारा रूम मालिक ३०६ से एग्रींट जमा ना करने पर हजारों का जुर्माना लगा दिया है। फैयाज शेख का कहना है कि एग्रीमेंट जमा नहीं करने पर म्हाडा के अधिकारी ने जुर्माना लगाने के लिए बोला है। अब अगर ऐसा है तो फैयाज शेख द्वारा इसका प्रमाण क्यों नहीं दिखाते हैं..? क्या म्हाडा अधिकारी ने ऐसा लिखकर दिया है, की जो भी रूम मालिक एग्रीमेंट सोसाइटी को जमा नहीं करता है तो सोसायटी के सचिव फैयाज शेख द्वारा जुर्माना लगा कर वसूला जाएगा..? या फिर फैयाज शेख द्वारा सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उनके खिलाफ जो आवाज उठाएगा उसे ही यह जुर्माना लगाना है या फिर या नियम सभी रूम मालिकों के लिए..?
फैयाज शेख के बारे हम आपको यह भी बता दें कि फेडरेशन के सदस्यों द्वारा म्हाडा के खुली जगह पर अवैध पार्किंग करवाई जा रही थी, और फैयाज शेख द्वारा सोसाइटी के पर्ची पर पार्किंग की राशि भी वसूली करते है, आपको बता दें कि म्हाडा के अधिकारी निलेश मडामे ने दिनांक २४ फरवरी २०२५ को नोटिस जारी किया कि अवैध पार्किंग को बंद करके सभी वाहन बाहर किया जाए, पर आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि दिनांक ०९ मार्च को मालवणी ओम सिद्धिविनायक सोसाइटी के सचिव फैयाज शेख ने पार्किंग की राशि वसूली की है, अब इससे यह साफ है कि फैयाज शेख अवैध कार्य करने से भी पीछे नहीं हटने वाले हैं। और उन्हें किसी का डर नहीं है..?
आप सभी को बता दें कि हमारी मीडिया जल्द ही मुंबई और वाराणसी उत्तर प्रदेश से फैयाज शेख को नोटिस जारी करके कोर्ट में बुलाने वाले हैं, क्योंकि यह लोग सोसायटी के पद पर बैठकर अपने आपको राजा समझने लगते हैं, अब उनकी यह गलतफहमी दूर करने के लिए हमारे पास आखिर रास्ता कोर्ट है, और यह जरूरी भी है अगर फैयाज शेख के मनमानी को नहीं रोक गया तो फिर कोई भी व्यक्ति सोसायटी के पद पर बैठकर रूम दलाली शुरू कर देगा।