Waqf Amendment Bill: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी ओर से असली और नकली मुस्लिम के बीच अंतर बताते हुए यह कह दिया है कि जो संशोधन बिल का साथ दे रहे हैं, वो नकली मुसलमान हैं.
अबू आजमी ने कहा, “जो वक्फ संशोधन बिल का साथ दे रहे हैं वो नकली मुस्लमान हैं. असली मुसलमान वक्फ बिल के खिलाफ खड़ा है. यह दुनिया रहने तक यह जमीन अल्लाह के नाम पर रहेगी. जो कमी होगी उसको सुधारना चाहिए. पूरा कानून ही बदल देंगे क्या?”
सपा विधायक अबू आजमी ने कहा, “जिनके हाथ में सरकार है, उनकी आदत है मुसलमानों को बेइज्जत करना, तबाह करना और खत्म कर देना. मुसलमानों को बेइज्जत और तंग करने के लिए पहले CA-NRC का मुद्दा लाए. वे रास्ते में हमारे लिए कंकड़ और दूसरों के लिए फूल बिछाते हैं.”
अबू आजमी ने सरकार पर भड़कते हुए बयान दिया, ”हम क्या करें, मुल्क छोड़ दें. जहर देकर मार दो हमको. ये लोग ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ खत्म करना चाहते हैं ताकि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर सकें.”
अबू आजमी ने कहा ,”हम वक्फ में संशोधन कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते. मुस्लिम पर्सनल बोर्ड जब तक इसको नहीं मानेगा, देश का कोई मुस्लमान इसे नहीं मानेगा. भारत सरकार तो ले आएगी मैंडेट, हम नहीं बनेंगे. जो हमारे बस में होगा सब करेंगे, हमारी जमात से बात करेंगे.”