पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा ब्लॉक के ब्लाक संसाधन केंद्र मंगारी में शुक्रवार को समावेशी शिक्षा पर आधारित 5 दिवसीय नोडल टीचर के प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने दिव्यांग व विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लिया।
5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बीईओ विनोद कुमार मिश्रा ने कहाकि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी सार्थक होगी, जब शिक्षक उसे अपनी कक्षा में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों (दिव्यांग) के बीच प्रयोग कर उन्हें शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ सके।
5 दिन तक चले प्रशिक्षण के दौरान विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चे के पहचान, उनको टेक्नोलॉजी से जोड़ने,रोकथाम, स्क्रीनिंग तथा शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रयोग के बाबत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षकर्ता रामबली व सतीश सिंह ने विभिन्न परिषदीय स्कूलों से 51 नोडल टीचर को प्रशिक्षण दिया। सन्तोष मिश्रा, जियालाल, नरेंद्र यादव, गायत्री देवी समेत अनेक शिक्षक रहे।