विश्वनाथ प्रताप सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : विकास खंड ग्राम सभा भीदूर (दानगंज ) ओपन जिम का भव्य उद्घाटन हुआ आज मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश शर्मा व राकेश चौहान नें किया |ग्राम प्रधान दया शंकर यादव के कार्यकाल में बना ये भब्य ओपन जीम, प्रधान नें बताया कि ग्राम सभा के सभी बच्चे व बुजुर्ग आकर यहां पर एक्सरसाइज कर सकते हैं | ग्राम प्रधान की नेक पहल का सभी ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया व ग्राम वासियों ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में बहुत ही अच्छा विकास इस बार देखा जा रहा है सरकार की नई-नई योजनाओं को लाकर हमारे ग्राम प्रधान गांव के विकास की उन्नति कर रहे हैं |
वही मौके पर उपस्थित रहे वीरेंद्र गोड़ (प्रधान रसड़ा ), दिनेश प्रसाद (भदवॉ प्रधान ), ओम प्रकाश यादव (रामपुर प्रधान), सभाजीत (राम कैथोर)सूरज (प्रतिनिधि प्रधान सुल्तानीपुर), संजय, राम भैया चौहान व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे |