पिंडरा/संसद वाणी : स्थानीय विकास खण्ड के थानारामपुर स्थित ग्रामीण पेयजल योजना के तहत स्थापित पेयजल नलकूप के बन्द होने के सैकड़ों घरों के टोटियों में पानी न पहुचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह ही प्रदर्शन किया और ठीक न होने पर सड़क जाम की चेतावनी दी।
बताते चलें कि उक्त गांव में स्थापित पेयजल नलकूप को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों का रवैया हमेशा उपेक्षापूर्ण रहा। गत 6 माह से सेफ्टी वाल्व के ख़राब होने के कारण 10 से 15 मिनट ही पानी मिल पा रही थी। इसी बीच मंगलवार को मुख्य लाइन के वाल्व खराब हो जाने के कारण पानी टँकी ही लोड नही पाया।
जिससे सुबह आपूर्ति न होने पर सुबह ही पेयजल नलकूप पहुचे लेकिन नलकूप ऑपरेटर के चले जाने पर वही ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और चेतावनी दी है कि आपूर्ति एक दो दिन में सही नही हुई तो पानी के लिए पिंडरा कठिराव मार्ग पर सड़क जाम करने के लिए बाध्य होंगे।
वही इस बाबत एई सद्दाम हुसैन ने बताया कि पानी आपूर्ति ठप होने की शिकायत पर तुरंत काम शुरू कर दिया गया है। गुरुवार तक आपूर्ति बहाल हो जाएगी।