वाराणसी/संसद वाणी : 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी में आयोजन सचिव, पंकज कुमार पांडेय ‘आईपीएस’ सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की अध्यक्षता में प्रचलित 72वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक फुटबॉल (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन महिला संवर्ग में दो सेमीफाइनल मुकाबले एवं पुरुष संवर्ग में चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रथम महिला वर्ग सेमीफाइनल मुकाबला गोरखपुर जोन एवं बरेली जोन के बीच खेला गया जिसमें गोरखपुर जोन ने बरेली जोन को 3–0 से मात दी। गोरखपुर जोन की महिला खिलाड़ी पूजा ने 02 गोल व रचना ने 01 गोल किया। जबकि बरेली जोन एक भी गोल करने में कामयाब नहीं रही। महिला संवर्ग दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वाराणसी जोन एवं लखनऊ जोन के बीच खेला गया, जिसमें मैच टाई होने के कारण टाई ब्रेकर की प्रक्रिया द्वारा लखनऊ जोन ने 3–2 से वाराणसी जोन को मात दी। वाराणसी जोन की जया एवं नेहा ने एक-एक गोल किए जबकि लखनऊ जोन की निशु प्रिया एवं प्रतीका ने एक-एक गोल किया। वहीं पुरुष वर्ग के बीच खेले गए चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहला क्वार्टर फाइनल मैच बरेली जोन एवं प्रयागराज जोन के बीच खेला गया जिसमें प्रयागराज जोन ने 6–0 से बरेली जोन को परास्त किया, दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला कानपुर जोन एवं लखनऊ जोन के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ जोन ने कानपुर को 04–01 से मात दी। तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मेरठ जोन एवं पीएसी पश्चिमी जोन के बीच खेला गया जिसमें पीएसी पश्चिमी जोन ने मेरठ जोन पर 1–0 से जीत हासिल की, वही आज का चौथा एवं अंतिम क्वार्टर फाइनल पुरुष वर्ग मुकाबला गोरखपुर जोन एवं वाराणसी जोन के बीच खेला गया, जिसमें मैच टाई होने के कारण टाई ब्रेकर प्रक्रिया द्वारा वाराणसी जोन ने चार गोल करते हुए गोरखपुर जोन को 4–1 से करारी शिकस्त दी। अंत में आयोजन सचिव श्री पांडेय द्वारा सभी टीमों के खिलाड़ियों की खेल भावनाओं की प्रशंसा करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया गया।
Home उत्तर प्रदेश वाराणसी भुल्लनपुर पीएसी में प्रचलित उत्तर प्रदेश पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का आज तीसरा...