Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक लोगों के लिए इंडिया पोस्ट में भर्ती निकली है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए इंडिया पोस्ट में नौकरी करने का सुनहरा मौका आया है. इन भर्तियों को लेकर इंडिया पोस्ट ने नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 27 स्टाफ कार ड्राइवर के पदों को भरा जाना है.
27 स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर निकली भर्ती
इंडिया पोस्ट ने 27 स्टाफ कार ड्राइवर की भर्ती के लिए नोटिफकेशन जारी किया है जिसमें
एन के रीजन में 4 पद
बीजी (हेडक्वार्टर) रीजन में 15 पद
बीजी (हेडक्वार्टर) रीजन में 8 पद शामिल हैं.
ध्यान रहे कि यह भर्ती कर्नाटक सर्किल के लिए की जा रही है.
शैक्षिक योग्यता
10वीं पास कोई भी शख्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है.
इसके अलावा उम्मीदवार के पास लाइट और हेवी ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है.
गाड़ी का तकनीकी ज्ञान होना जरुरी है (उम्मीदवार वाहन में आने वाली छोटी-मोटी खराबी को दूर करने में समर्थ होना चाहिए.)
आवेदक के पास हल्के और भारी वाहन चलाने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए.
वेतनमान
इन पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत 19900 से 63200 के बीच वेतनमान और भत्ता दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है. इच्छुक उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेजों के साथ अपना एप्लीकेशन फॉर्म “The Manager, Mail Motor Service, Bengaluru-560001” on or before May 14, 2024. पर भेज सकते हैं. केवल स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से किए गए आवेदन ही स्वीकार्य किये जाएंगे. भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in चेक करते रहें.